राजीविका की बहनों ने कलक्टर को बांधा रक्षासूत्र
By : vijay
Update: 2025-08-06 10:24 GMT

राजसमंद। राजीविका की बहनों ने जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा को अपने हाथों से बनाई हुई तिरंगा राखी बांधकर भाईचारे और एकता का संदेश दिया। राजीविका के जिला प्रबंधक भेरूलाल बुनकर ने बताया कि पृथ्वी सीएलएफ राजसमंद की सरिता कंवर एवं उनके समूह ने मिलकर तिरंगा राखियाँ तैयार की हैं। इन राखियों की बिक्री के लिए नीति आयोग द्वारा संचालित ‘संपूर्णता अभियान’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने लगाए गए आकांक्षा हाट में स्टॉल लगाया गया है, जहाँ राखी पर्व को देखते हुए उत्साहपूर्वक खरीदारी हो रही है।