राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के नेतृत्व में राजसमंद जिले ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि इन योजनाओं में नवीन परिवारों को एनएफएसए से लाभान्वित करना, कुसुम योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन, पंचगव्य योजना, लखपति दीदी, सोलर दीदी, ड्रोन दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी, पशु सखी, वितरण क्षेत्र संशोधित योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0, अटल ज्ञान केंद्र, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अटल प्रगति पथ, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मिशन हरियालो राजस्थान, अमृत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना शामिल हैं।
जिला कलक्टर श्री हसीजा ने इस उपलब्धि पर जिले के सभी विभागों और कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आह्वान किया कि इस उपलब्धि को बनाए रखते हुए जिले के विकास और जनकल्याण में और अधिक प्रभावी कार्य किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।