राजसमंद: महिला ने निजी स्कूल संचालक पर बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया

By :  vijay
Update: 2025-06-30 17:38 GMT
  • whatsapp icon

राजसमंद, राजस्थान: राजसमंद के राजनगर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल संचालक के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। महिला ने शिकायत में बताया है कि आरोपी ने उसे एक निजी होटल में जबरन बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया। उसने अश्लील वीडियो और फोटो भी बनाए, जिनका इस्तेमाल अब उसे ब्लैकमेल करने और दबाव डालने के लिए किया जा रहा है।

राजनगर थानाधिकारी सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रार्थीया सुश्री ने जलेन्द्र (पिता छीतरसिंह निवासी कुचामन सिटी, जिला नागौर) के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि जलेन्द्र ने दबाव बनाकर उसे होटल में बुलाया, उसके साथ बलात्कार किया, और अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसका निस्तारण किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News