सतढुढिया में राणा सिसोदिया कुलदेवी बाण माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा 3 मई को

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार) जिले के समिपवर्ति गंगापुर उपखंड क्षैत्र के ढोसर ग्राम पंचायत के सतढुढिया में राणा (सिसोदिया) राजवंश कुलदेवी बाण माता मंदिर प्रांण प्रतिष्ठा महोत्सव 3 मई को होगी।
सतढुढिया के प्रधान संरक्षक गणपत सिंह राणा (सिसोदिया) एवं समस्त राणा (सिसोदिया) परिवार के निर्देशानुसार महापुरुषों के पुण्य आशीष से ठिकाना सतढुढिया (मेवाड़) में कुलदेवी बाण माता के नव निर्मित मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ आज 14 अप्रैल 2025 को भुमी एवं ध्वज पुजन के साथ हुआ । पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 25 अप्रेल वैशाख सुदी 12 शुक्रवार प्रातः 9 बजे को विनायक स्थापना एवं गणपति पुजन,27 अप्रेल को हेमाद्रि स्नान,कलश यात्रा,प्रभात फेरी मंडप ,देव स्थापना,देव एवं मंडप पुजन का आयोजन,28 अप्रेल वैशाख सुदी 1 सोमवार अग्नि पुजन ,हवन शुभारंभ, वैशाख सुदी पांचम 2 मई शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा, एवं रात्रि विशाल भजन संध्या, विक्रम संवत 2082 वैसाख शुक्ल पक्ष छठ दिनांक 3 मई 2025 शनिवार को प्रातः 7 यज्ञ पूर्णाहुति, संतों महंतों एवं भक्तों की उपस्थिति कलश एवं मुर्ति स्थापना होगी।इस अवसर पर श्री श्री 1008परम पुणशज्य महामण्डलेश्वर श्री अवधेश चेतन्य जी महाराज सुरजकुंड, मेवाड़ महामण्डलेश्वर श्री सदगुरू देव चेतनदासजी महाराज मुंगाणा, मेवाड़ पिठाधिश्वर पुज्य गुरूदेव श्री श्री 1008 स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज बड़ी सादड़ी एवं यज्ञाचार्य पंडित श्री मदन लाल जी जोशी के करकमलों द्वारा आयोजित होगा।