राजकीय महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Update: 2025-08-07 14:45 GMT

राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" अभियान के अंतर्गत सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय, राजसमंद में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला अध्ययन प्रकोष्ठ एवं रोवर-रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरित सुंदर रंगोलियों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में शोभा कोलवाल (बीए, चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, खुशी पालीवाल (बीबीए, प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान तथा लक्षिता कंवर (बीबीए, प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. अनिल कुमार कालोरिया, खुशबू एवं  भवानी सिंह शामिल रहे।

कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. दुर्गेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं हर घर तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा शर्मा द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक डॉ. गोपाल लाल कुमावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. बृजेश कुमार बासोतिया, डॉ. प्रतीक विजय, डॉ. मनदीप सिंह, डॉ. राकेश कुमार बागोतिया, डॉ. विष्णु बावरी, डॉ. राजश्री शेखावत सहित महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News