अभियान उमंग के तहत एक ही दिन में सर्वाधिक साइकोमेट्रिक टेस्ट का बना रिकॉर्ड

Update: 2025-09-17 14:17 GMT

राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की क्षमताओं को पहचानने की दृष्टि से शुरू किए गए अभियान 'उमंग' के तहत एक दिन में किसी संगठन द्वारा अधिकतम साइकोमेट्रिक टेस्ट कराने का रिकॉर्ड रिमारकेबल एजुकेशन ने बनाया।

इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा भी पहुंचे और गतिविधियों का अवलोकन किया। साथ ही रिमारकेबल एजुकेशन की फाउंडर और सीईओ डॉ प्राची गौड़, एडीपीसी घनश्याम गौड़, समन्वयक राकेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि राउमावि केलवा में डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 2244 छात्र-छात्राओं ने साइकोमेट्रिक टेस्ट दिया। यह टेस्ट 70 से 200 प्रश्नों का होता है, जिन्हें छात्रों की रुचियों और क्षमताओं को परखने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य वैज्ञानिक करियर काउंसलिंग के प्रति जागरूकता फैलाना और बच्चों को उनकी योग्यताओं के आधार पर सही करियर चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करना था।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने और योग्य प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह संस्था पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करती है और रिकॉर्ड प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न करती है।

अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यरत विशेषज्ञों की टीम साक्ष्यों को सुरक्षित रखने तथा रिकॉर्ड स्थापित करने हेतु दिशा-निर्देश तैयार करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देती है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स भारत सरकार से पंजीकृत है और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से संबद्ध है।

Tags:    

Similar News