राजसमंद । भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत संचालित केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) उदयपुर की ओर से भारत का गणतंत्र - एक सुनहरी यात्रा, वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष तथा भारतीय संविधान की 75 वर्ष की यात्रा पर केंद्रित दो दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन 26 से 28 नवम्बर तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन 26 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे जिला कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा द्वारा किया जाएगा।
सीबीसी उदयपुर के सहायक निदेशक आर.एल. मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं, वंदे मातरम के 150 वर्ष और संविधान की 75 वर्ष की उपलब्धियों को आकर्षक मल्टीमीडिया स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्र भी आयोजित होंगे, जिनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी आमजन को अपनी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी देंगे।
प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न मौखिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा तथा विजेताओं को मौके पर ही सम्मानित किया जाएगा। राजसमंद शहर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल व नर्सिंग कॉलेजों, बीएड एवं एसटीसी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड, नगर परिषद के कार्मिक और शहर के गणमान्य नागरिकों को प्रदर्शनी अवलोकन हेतु आमंत्रित किया गया है।