राजसमंद, रिमार्केबल एजुकेशन संस्थान की ओर से प्रोजेक्ट अपस्किलिंग राजसमंद के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए “सही सलाह, सफलता की राह!” करियर मार्गदर्शन पुस्तिका का विमोचन समारोह 12 सितंबर 2025 शुक्रवार को प्रातः 11 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजनगर में आयोजित होगा। इसका सीधा प्रसारण राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के समस्त स्कूलों में होगा।
संस्थान निदेशक डॉ प्राची गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक दीप्ति माहेश्वरी वर्चुअल जुड़ेंगी, साथ ही जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एडीपीसी घनश्याम गौड़ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा और कौशल विकास के समन्वय पर चर्चा होगी।
डॉ गौड़ ने बताया कि यह पुस्तिका विद्यार्थियों की वर्तमान आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है जिसमें आत्म-अन्वेषण, आत्म-मूल्यांकन, विषय चयन, अकादमिक मार्गदर्शन, कौशल विकास, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास निर्माण एवं धैर्य जैसे जीवनोपयोगी पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया है। विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी तथा उभरते क्षेत्रों में करियर विकल्पों की जानकारी दी गई है। विशेषज्ञों के प्रेरक संदेशों और संवादात्मक गतिविधियों से छात्रों को व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि यह पहल अपस्किलिंग राजसमंद के उद्देश्य एक सक्षम, आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार पीढ़ी का निर्माण को साकार करेगी। कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।