प्रकाश के लिए राहत लेकर आया खरनोटा गाँव में लगा ग्रामीण सेवा शिविर

Update: 2025-09-19 08:05 GMT

राजसमंद । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से संचालित ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामवासियों के लिए राहत शिविर बनते जा रहे हैं।

कुम्भलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खरनोटा में आयोजित शिविर के दौरान एक ऐसी ही मार्मिक सफलता कहानी सामने आई।

ग्राम जवालिया निवासी  प्रकाश प्रजापत का नाम लंबे समय से राजस्व रिकार्ड में गलत रूप से पप्पूलाल दर्ज था। इस त्रुटि के कारण वे राज्य सरकार द्वारा किसानों को देय सभी परिलाभों से वंचित रह रहे थे। वर्षों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे प्रकाश प्रजापत ने इस शिविर में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी साक्षी पुरी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राजस्व अभिलेखों की शुद्धि के आदेश जारी किए। तत्पश्चात नायब तहसीलदार श्री सेवाराम ने तत्काल नामांतरण दर्ज कर उसकी प्रतिलिपि प्रकाश प्रजापत को उपलब्ध करवाई।

जैसे ही शुद्ध नाम की प्रतिलिपि उनके हाथों में आई, प्रकाश प्रजापत की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। यह क्षण वर्षों से उनके मन में दबे दुःख और अपेक्षा का अंत था।

इस कार्य में ग्राम पंचायत खरनोटा के सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल गुर्जर, भू.अ.नि. सुनील पालीवाल एवं पटवारी महेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।

यह सफलता कहानी इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर न केवल समस्याओं का समाधान कर रहे हैं बल्कि आमजन के जीवन में न्याय, विश्वास और नई उम्मीद जगा रहे हैं।

Similar News