त्रिची, तमिलनाडु जंबूरी में राजसमंद के स्काउट गाइड बढ़ा रहे हैं मेवाड़ का मान

By :  vijay
Update: 2025-02-01 13:09 GMT



राजसमंद( राव दिलीप सिंह परिहार)राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी त्रिची ,तमिलनाडु में राजसमंद के स्काउट गाइड राजस्थान प्रदेश की तरफ से राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए मेवाड़ का मान बढ़ा रहे हैं।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड उदयपुर मंडल के उप दल नेता राकेश टांक शारीरिक शिक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंचौली ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर मंडल में स्काउट विभाग के मंडल दल नेता सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट उदयपुर,उप दल नेता राकेश टांक सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट राजसमंद, गाइड विभाग दल नेता विजय लक्ष्मी रोहिल्ला सी ओ गाइड उदयपुर, उपदल नेता अभिलाषा मिश्रा सी ओ राजसमंद, गतिविधि प्रभारी राजमल जैन बांसवाड़ा जंबूरी में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। राजसमंद जिले के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के स्काउट सचिन सालवी, सूर्यदेव सिंह ,मांगू सिंह ,जयवीर, पदम नाथ सिंह, संतोष मानवेंद्र सिंह, बहादुर सिंह स्काउटर शेर सिंह सैनी के नेतृत्व में तथा गाइड प्रीतिका ,आशा , रितिका, ममता ,लक्ष्मी ज्योति, कुमकुम, भारती गर्वित, प्रज्ञा गाइडर आशा प्रजापत के साथ में त्रिची, तमिलनाडु के मैदान में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर राजस्थान प्रदेश के मेवाड़ का मान बढ़ाने का कार्य ये स्काउट गाइड कर रहे हैं ।

जंबूरी का उद्घाटन तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ने किया। समारोह में विभिन्न विभागों के अधिकारी,सांसद, विधायक , राष्ट्रीय व राज्य मुख्यालय के पदाधिकारीगण की मौजूदगी में जंबूरी का उद्घाटन किया गया।

जंबूरी में शारीरिक व्यायाम ,मार्च पास्ट , स्काउट व गाइड गेट, फूड प्लाजा,गलोबल डवलपमेंट विलेज, नाइट हाइक, रंगोली, कलर पार्टी, बैण्ड प्रदर्शन, केम्प फायर, एडवेंचर एक्टिविटी , वाचिंग टावर, केम्प क्राफ्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जंबूरी में राजसमंद दल के स्काउट गाइड उप दल नेता राकेश टांक के नेतृत्व में मार्च पास्ट , झांकी पर्दशन में मेवाड़ की गवरी ,कुम्भलगढ का किला, श्रीनाथजी नाथद्वारा,दारिकाधिश राजसमंद , परशुराम मंदिर का झांकी में प्रदर्शन के साथ ही कई प्रतियोगिताओ में अपना दम खम त्रिची , तमिलनाडु के मैदान पर दिखा रहे हैं।

जंबूरी से राजस्थान प्रदेश का दल विशेष रेल से 3 फरवरी 2025 को रात्रि में रवाना हो कर जयपुर पहुंचेगा।

Similar News