राजसमंद में शेरसिंह हत्याकांड की जांच में राजा रघुवंशी की तरह चौंकाने वाले तथ्य, उसी पैटर्न पर अनुसंधान भी

राजसमंद शहर में हाइवे पर 24 जून को सरेआम कार से कुचलने के बाद धारदार हथियार से गला काट शेरसिंह की नृशंस हत्याकांड की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस अब हाई प्रोफाइल राजा रघुवंशी हत्याकांड की तरह 20 बिन्दुओं पर तहकीकात में जुटी है। प्रारंभिक अनुसंधान में जो तथ्य सामने आए हैं, बड़े ही चौंकाने वाले और रिश्ते को शर्मिंदा करने वाले हैं। हालांकि हत्या का मुख्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा, लेकिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी व पूछताछ में जो कुछ तथ्य सामने आए हैं, वे सामाजिक रिश्ते के ताने बाने को झकझोर देने वाले हैं।
राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव ने बताया कि कांकरोली थाना क्षेत्र में फोरलेन के प्रतापपुरा ब्रिज पर खाखरमाला (आमेट) निवासी शेरसिंह की 24 जून को नृशंस हत्या की जांच में एक दर्जन से ज्यादा बिन्दु मुख्य आधार है। हालांकि अनुसंधान में मृतक व आरोपी के चरित्र की जांच भी शामिल हैं। ब्लाइंड हत्याकांड के अनुसंधान में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जो परिवार व समाज के रिश्ते को तार तार कर देने वाले हैं। सारे तथ्यों का खुलासा तो मुख्य आरोपी रामसिंह राणावत की गिरफ्तारी होने के बाद ही हो पाएगा। मृतक शेरसिंह, मुख्य आरोपी रामसिंह राणावत से जुड़े तमाम परिजन, रिश्तेदार भी पुलिस की जांच के दायरे में है, जिनसे भी पूछताछ की रही है और उनके मोबाइल की कॉल डिटेल को भी खंगाला है। इस तरह पुलिस ने मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी के हनीमून के दौरान मेघालय में जिस तरह से नृशंस हत्या हुई, कुछ उसी तरह राजसमंद के कांकरोली थाना पुलिस ने भी हर एक डाउट को क्लीयर करते हुए एक एक पहलू पर गहन तहकीकात में जुटी है। मुख्य आरोपी रामसिंह राणावत अभी फरार है, मगर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार संभावित जगह पर दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह है पूरा मामला
खाखरमाला, आमेट निवासी शेरसिंह चुंडावत (35) पुत्र जोधसिंह बाइक पर जा रहा था, तब कार से पीछे से टक्कर मार गिराया और धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। कार सवार तीनों बदमाश फरार हो गए। एसपी मनीष त्रिपाठी द्वारा एएसपी महेंद्र पारीक, डीएसपी विवेकसिंह राव व थाना प्रभारी हंसाराम सिरवी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में रिश्ते में तकरार व मनमुटाव की बात सामने आई और जांच ज्यों ज्यों आगे बढ़ी, वैसे वैसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आते रहे। इस बीच जिस कार से बदमाश फरार हुए थे, उस कार को ट्रेस करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपी प्रतापगढ़ जिले में छोटी सादड़ी थाना के कारंडा गांव निवासी 32 वर्षीय शौकीन कुमार भील पुत्र रामलाल भील और दुर्गाप्रसाद पुत्र राधेश्याम मेघवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना स्थल की तस्दीक कराई। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूला कि उदयपुर जिले के घासा थाना क्षेत्र के गोदेला निवासी रामसिंह पुत्र हरिसिंह राणावत के कहने पर हत्या की।