खेल मंत्री राठौड़ और भीम विधायक रावत ने 68वीं राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
राजसमंद (राव दिलीप सिंह)खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और भीम विधायक हरिसिंह रावत ने शुक्रवार को जिले के भीम में 68वीं राज्य स्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं के उत्साह और क्षमता की सराहना करते हुए फिटनेस से लेकर स्किल डेवलपमेंट तक हर क्षेत्र में अग्रणी रहने हेतु आह्वान किया। मंत्री राठौड़ ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश का भविष्य है और इनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य के लिए फिटनेस का विशेष महत्व है। उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "स्वस्थ और फिट युवा ही समाज की प्रगति में अहम भूमिका निभाते हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की साइक्लिंग प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देती हैं, बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ राजस्थान के निर्माण में भी योगदान करती हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी से यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर राजस्थान को स्वच्छ-स्वस्थ राज्य बनाने में सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम में भीम विधायक हरि सिंह रावत भी उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें जीवन में अनुशासन, परिश्रम और खेल भावना के महत्व को बताया।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे आयोजन में उमंग और उत्साह का माहौल बना रहा। यह प्रतियोगिता न केवल खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का एक माध्यम है, बल्कि राजस्थान के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का भी अवसर है।