सेंट पॉल्स वार्षिकोत्सव : "हमारा आशियाना" थीम पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति
राजसमंद जिला मुख्यालय स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार सांय वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि वार्षिक उत्सव इस बार हमारा आशियाना विषय पर आधारित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल रहे तथा अध्यक्षता बृजमोहन बैरवा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद राजसमंद द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत बैंड की मधुर धुन, तिलक,पगड़ी, ईकलाई व आरती के साथ सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं प्रार्थना नृत्य के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्राचार्य फादर जॉनी मैथ्यू द्वारा अतिथियों व जिले के गणमान्य लोगों ,मीडिया एवं प्रेस तथा सभी अभिभावकों का स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने न्यूज रिपोर्टर बन अनोखे अंदाज में विद्यालय की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम मुख्य रूप से पारिवारिक स्नेह व एकता के संदेश पर आधारित था, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य, नन्हे - मुन्हें बच्चों द्वारा दादा- दादी एवं माता-पिता पर आधारित भावुक नृत्य,AI आधारित मेवाड़ी हास्य नाटक ,पारिवारिक एकता पर आधारित नाटक, पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित नृत्य, देशभक्ति पर आधारित नृत्य- नाटिका व राजस्थान की संस्कृति को समेटते हुए नृत्य प्रस्तुत किया गया।
प्रत्येक प्रस्तुति के पश्चात उपस्थित सभी दर्शक भाव - विभोर हो उठे एवं पूरा सभागार करतल ध्वनियों से गूंज उठा ।
मुख्य अतिथि राघवेंद्र ने बच्चों की इन प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि जो बच्चे इतना अच्छा अभिनय कर सकते हैं वे पढ़ाई में भी उतने ही अच्छे है तभी विद्यालय का परिणाम 100% रहता है।उन्होंने कहा कि इन प्रस्तुतियों ने उन्हें अपने बचपन के परिवारिक रिश्तों की याद दिला दी जहां सारा परिवार साथ रहता था।
विशिष्ट अतिथि श्री बृजमोहन जी ने अभिभावकों को पारिवारिक रिश्तों का मूल्य समझाते हुए, बच्चों को रील लाइफ की जगह रियल लाइफ से जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज अनसोशल मीडिया की भूमिका निभा रहा है, जिससे परिवार को दूर रहकर पारिवारिक रिश्तों को मजबूती प्रदान करनी चाहिए।
अंत में विद्यालय व्यवस्थापक फादर बेसिल वसुनिया ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि पूरा कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षकों द्वारा ही तैयार किया गया है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक व शहर के गणमान्य मौजूद रहे, जिन्होंने हमारा आशियाना थीम की मुक्त कंठ प्रशंसा की।राष्ट्रगान के साथ इस अद्भुत वार्षिकोत्सव का समापन सफलता पूर्वक हुआ।
