राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस झाला शनिवार को राजसमंद दौरे पर

Update: 2025-09-18 15:24 GMT

 

राजसमंद  । राज्य मानवाधिकार आयोग सदस्य जस्टिस   रामचन्द्र सिंह झाला 20 सितंबर शनिवार को राजसमंद दौरे पर रहेंगे। वे जिले में किन्हीं भी दो पुलिस थानों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मानव अधिकारों के प्रचार-प्रसार हेतु संवाद एवं बैठक करेंगे। यहाँ से वे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Similar News