आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने दिया त्यागपत्र

By :  vijay
Update: 2025-04-10 10:28 GMT
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने दिया त्यागपत्र
  • whatsapp icon

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश सचिव सीए दिनेश सनाढ्य ने सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से दिया त्यागपत्र , अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहां की

मैं आम आदमी पार्टी से उसके पारदर्शी शासन एवं आमजन और राष्ट्र के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर जुड़ा था। किंतु, पिछले एक वर्ष के दौरान मैंने यह देखा है कि पार्टी की गतिविधियाँ इन मूलभूत सिद्धांतों से भटकती जा रही हैं, जिससे मैं अत्यंत निराश हुआ हूँ।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाने, नागरिकों के बीच समानता को बढ़ावा देने, तथा संविधान एवं उसके मूल्यों की दृढ़ता से रक्षा करने में पार्टी की विफलता को देखना अत्यंत दुःखद है।

उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, मैं तत्काल प्रभाव से आम आदमी पार्टी, राजस्थान के राज्य संयुक्त सचिव पद तथा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र प्रस्तुत करता हूँ।

Similar News