ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई: 130 वाहनों की आरसी निलंबित, बकाया कर वाले होंगे ब्लैकलिस्ट

By :  vijay
Update: 2025-07-09 08:17 GMT
  • whatsapp icon

राजसमंद, । जिला परिवहन अधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग पर नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिले में ओवरलोडिंग से संबंधित ई-चालान वाले कुल 130 पंजीकृत भार वाहनों की पंजीयन प्रमाण-पत्र (आरसी) निलंबित करने की कार्रवाई की जा चुकी है। इन वाहनों का पंजीकरण वाहन पोर्टल पर नियमानुसार निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में ऐसे सभी वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी, जिन पर ऑनलाइन चालान लंबित हैं या कर बकाया है। इन वाहनों को ब्लैकलिस्ट करते हुए उनकी आरसी भी निलंबित की जाएगी। परिवहन विभाग की उड़नदस्ते टीम द्वारा जिलेभर में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे वाहन जिन पर ई-चालान लंबित हैं, टैक्स बकाया है या कोई अन्य अनियमितता पाई जाती है, उन्हें मौके पर ही जब्त (सीज) किया जा रहा है। डीटीओ श्री सिंह ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे समय पर अपने चालान एवं कर का भुगतान करें तथा ओवरलोडिंग से बचें, अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News