राजसमंद के आमेट में चोरों का आतंक, पुलिसकर्मी का मकान बना निशाना

Update: 2025-09-04 06:45 GMT

राजसमंद राहुल राजसमंद ज़िले के आमेट तहसील के दौवड़ा गांव में बीती रात चोरों ने एक बार फिर आतंक मचा दिया। बेखौफ चोरों ने गांव के दो मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। हैरान करने वाली बात यह रही कि चोरों ने राजसमंद एसपी के गार्ड राजेश शर्मा के मकान को भी नहीं बख्शा।

सूत्रों के अनुसार, वारदात के दौरान परिवार के सदस्य मकान की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। चोरों ने नीचे के हिस्से में रखे पांच तोला सोना, एक किलो चांदी और दो लाख रुपये नकद चुरा लिए। इसी रात गांव के रोशनलाल शर्मा के मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि करीब छह माह पूर्व इसी गांव में एक अन्य मकान और मंदिर से करीब 25 लाख रुपये की चोरी हुई थी, जिसका अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। लगातार हो रही वारदातों और पुलिस की निष्क्रियता से गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। अब जब पुलिसकर्मी का ही मकान सुरक्षित नहीं है, तो आमजन की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़मी है।

 


Tags:    

Similar News