नर नारायण खालसा मेवाड़ के संतो के पावन सानिध्य में महाकुंभ में ध्वजारोहण कर किया शिविर का शुभारंभ
आमेट (महेंद्र वैष्णव) । नर नारायण खालसा मेवाड़ के संतो के पावन सानिध्य में महाकुंभ में ध्वजारोहण हुआ। नर सेवा ही नारायण सेवा, महामंडलेश्वर संत सीता राम दास महाराज द्वारा आज सुबह हुआ । महाकुंभ नर नारायण खालसा मेवाड़ में भव्य ध्वजारोहण कार्यकम, 6 साल में अर्ध कुंभ 12 साल में कुंभ और ज्यादा समय में सदी के 144 साल बाद महाकुंभ का सभी सनातन धर्म, वैदिक धर्म में दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। इस सदी में सभी विश्व हिंदू धर्म के सभी सनातनियों के लिए बहुत दुर्लभ योग से महाकुंभ में दर्शन करने ओर मकर संक्रांति के अवसर पर पहले शाही स्नान करने का मौका है।
नर नारायण खालसा मेवाड़ के प्रमुख महामंडलेश्वर संत सीता राम दास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित खालसा शिविर में वैदिक रीति नीति से ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर सीता राम दास महाराज, मदन मोहन दास महाराज नरसिंह द्वारा रायपुर के महंत, महंत संत दास महाराज, आवरी माता झड़ोल, संत मदन दास त्यागी उज्जैन, संत मदन दास त्यागी महाराज रायपुर, संत गणेश दास त्यागी महाराज, शांतिनाथ पंच मुखी हनुमान मंदिर, संतो के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ। संत सीता राम दास महाराज ने बताया कि नर नारायण खालसा मेवाड़ में प्रतिदिन 2500/3000 श्रदालुओं के लिए भोजन प्रसाद की सेवा रहेगी जो 1माह पर्यन्त जारी रहेगी। संत सीता दास महाराज ने बताया कि मेवाड़ राजस्थान से आने वाले 1000श्रदालुओं ओर भक्तों, उनके शिष्यों के लिए ठहरने, तथा भोजन प्रसाद सहित संपूर्ण व्यवस्था रहेगी।