राजस्व रिकॉर्ड में बटवारा कर सौंपी नकल तो नहीं रहा खुशी का ठिकाना

Update: 2025-10-10 08:03 GMT

राजसमंद। ग्राम पंचायत साकरड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान राजस्व गांव जिलोला निवासी जगदीश पुत्र मोहनलाल, देऊ पत्नी सोहनलाल, नन्दलाल पुत्र किशनलाल एवं अर्जुनलाल पुत्र किशनलाल की वर्षों पुरानी भूमि संबंधी समस्या का समाधान हो गया।

पूर्व में आपसी सहमति से कृषि भूमि का मौके पर विभाजन तो कर लिया गया था, किंतु राजस्व अभिलेखों में पृथक खाते नहीं खुलने के कारण संबंधित खातेदारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

शिविर के दौरान खातेदारों ने उपस्थित होकर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक शिविर प्रभारी तहसीलदार को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। दोनों अधिकारियों ने संवेदनशीलता एवं तत्परता का परिचय देते हुए राजस्व विभाग की टीम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी द्वारा मौके पर बंटवारा तैयार कर नकल प्रदान की गई।

 

Tags:    

Similar News