मीडिएशन प्रक्रिया से दंपत्ती का हुआ पुनर्मिलन, लंबे समय से चला आ रहा विवाद सुलझा

Update: 2025-08-19 09:39 GMT

राजसमंद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित "मीडिएशन फॉर द नेशन" अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के सचिव भारत भूषण पाठक एवं तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, नाथद्वारा) के मार्गदर्शन में मेडिएशन सेंटर नाथद्वारा में एक दंपत्ती प्रभुलाल एवं चंदीबाई का आपसी समझौते व संवाद के माध्यम से पुनर्मिलन कराया गया।

उक्त प्रकरण में अधिवक्ता अभियुक्त मयंक पालीवाल एवं अधिवक्ता प्रार्थी सुश्री भाविनी शर्मा के सहयोग से वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र नाथद्वारा के मध्यस्थ संजय मांडोत द्वारा दंपत्ती के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद का समाधान किया गया। मीडिएशन प्रक्रिया की सफलता से दोनों पक्षों में लंबे समय से उत्पन्न दूरी समाप्त हुई और आपसी संवाद, विश्वास तथा समझ के आधार पर दोनों ने साथ रहने का निर्णय लिया।

इस सफलता से यह पुनः सिद्ध होता है कि न्यायालयीन प्रक्रिया के अतिरिक्त मध्यस्थता एक प्रभावी, त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण समाधान का माध्यम है। "मीडिएशन फॉर द नेशन" अभियान का उद्देश्य समाज में मेल-मिलाप, शांति और पारिवारिक सामंजस्य को बढ़ावा देना है।

Tags:    

Similar News