केरुण्डा की नाल व गोरम घाट के जंगलों में आग ने लिया विकराल रूप

By :  vijay
Update: 2025-04-09 18:45 GMT
केरुण्डा की नाल व गोरम घाट के जंगलों में आग ने लिया विकराल रूप
  • whatsapp icon


राजसमन्द- पाली सीमा पर मण्डावर काछबली पंचायत क्षेत्र के वनखंड में जली आग वनखंड में लगातार आग जलने के घटनाक्रम रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं पूरे राजस्थान में जगह-जगह जंगलों में आग से तबाही का मंजर पिछले कुछ समय से चल रहा है। इसी तरह का मंजर राजसमंद एवं पाली जिले की सीमा पर स्थित मण्डावर व काछबली ग्राम पंचायत क्षेत्र के गोरमघाट व केरुण्डा की नाल में बुधवार को आग में विकराल रूप धारण कर लिया।

जंगल में आग जलने की सूचना की मण्डावर सरपंच (प्रशासक) प्यारी कुमारी चौहान ने वन विभाग को सूचना दी। प्यारी कुमारी चौहान ने मण्डावर वनक्षेत्र में केरुण्डा की नाल, बाबा रामदेव मंदिर क्षेत्र में जाली आज को बुझाने के लिए ग्रामवासियों से आग बुझाने में सहयोग करने की अपील की है ।

मोके पर मौजूद नवयुवक मंडल के रणजीत सिंह व सरपंच प्रतिनिधि ललित किशोर सिंह ने बताया कि जंगल में ग्रामवासियों व नवयुवक मंडल साथियों ने पहुंचकर आग बुझाने के लिए अपनी तैयारी कर बुझाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर भंवर सिंह, ललित सिंह, जेत सिंह , हरजीत सिंह , संजयपाल सिंह , मांगू सिंह , शेर सिंह , रणजीत सिंह , प्रकाश सिंह , भंवर सिंह , पंवार , , सुरेन्द्र सिंह , ललित किशोर सिंह ,

देवी सिंह , चिमन सिंह देर शाम तक आदि ग्रामीण जुटे हुए थे।

Similar News