13 जनवरी को मिशन कुटुंब कवच का तृतीय मेगा कैंप, 8 फरवरी को सक्षम सखी का द्वितीय क्रेडिट कैंप होगा आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-01-07 13:18 GMT

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर ने विद्युत विभाग से घरेलू, अघरेलू, कृषि, वाणिज्यिक विद्युत कनेक्शनों को तत्परता से जारी करने एवं कनेक्शन जारी करने का समय और कम करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को परेशानी न हो। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को अधिकाधिक कनेक्शन हेतु पाबंद करने एवं आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।

ग्रामीण विकास विभाग से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना 2.0 आदि पर चर्चा कर समीक्षा की। कलक्टर ने जल ग्रहण अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए की भूजल बढ़ाने और वर्षा जल संग्रहण के लिए नवाचार करें, इसके लिए क्षेत्र का चयन कर जिले का विशेष प्रोजेक्ट तैयार कर 15 दिनों में प्रस्तुत करें। इसके साथ ही सभी विभागों से सरकारी योजनाओं पर चर्चा की।

आंगनवाड़ी केंद्रों में सुनिश्चित हो पर्याप्त सुविधाएं:

सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल से दिव्यागजन के प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य पर चर्चा की एवं लंबित आवेदन शीघ्र से शीघ्र जांच-पड़ताल कर निस्तारित करने के निर्देश दिए, कलक्टर ने कहा कि दिव्यानगजन को परेशान न होना पड़े, यह सुनिश्चित करें। कन्यादान योजना में पेंडेंसी क्लियर करने हेतु समय पर आवेदकों को लाभ देने के निर्देश समाज कल्याण उप निदेशक जय प्रकाश चारण को दिए।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की समीक्षा की तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए समुचित रिपोर्ट तैयार नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि हर आंगनवाड़ी केंद्र की प्रोफ़ाइल तैयार करें, जिससे उस केंद्र में उपलब्ध और अनुपलब्ध सुविधाओं की जानकारी हो, साथ ही फ़ोटो भी हो, ताकि कार्ययोजना बनाकर सुधार संबंधी कार्य किए जा सकें।

मिशन कुटुंब कवच और सक्षम सखी की भी समीक्षा:

मिशन कुटुंब कवच (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) की समीक्षा के दौरान नोडल प्रभारी जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि जिले का कुल लक्ष्य 1,34,000 है जिसके विरुद्ध अब तक जिलेभर में 61,329 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

कलक्टर ने जिला परिषद सीईओ को टारगेट से भी अधिक प्रगति होने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कलक्टर ने कहा कि आगामी 13 जनवरी को पुनः समस्त ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में मेगा कैंप लगाकर आमजन का पंजीयन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में किया जाएगा। साथ ही पॉलिसी भी वितरित की जाएगी। कलक्टर ने न्यून प्रगति वाले विभागों को लक्ष्य अनुसार अधिकाधिक फॉर्म जाने और पॉलिसी जारी करवाने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने राजीविका 'मिशन सक्षम सखी' के तहत अगले माह 8 फरवरी को पुनः मेगा क्रेडिट कैंप आयोजित करने के निर्देश देते हुए स्वयं सहायता समूहों को अधिकाधिक लोन स्वीकृत करवाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

करियर डे की तैयारियों पर भी हुई चर्चा:

शिक्षा विभाग से 12 जनवरी को हो रहे करियर डे के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों, अपार आईडी, विद्यालयों में मूलभूत समस्याओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। असावा ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग महाप्रबंधक से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की।

कलक्टर ने कहा की 26 जनवरी तक जिलेभर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाएं। साथ ही कार्यालयों में माय ऑफिस-क्लीन ऑफिस अभियान चलाएं। सरकारी कार्यालयों को तीन श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। श्रेणी प्रथम में 1 से 10 कार्मिक वाले कार्यालय, श्रेणी द्वितीय में 10 से 25 कार्मिक वाले कार्यालय, श्रेणी तृतीय में 25 से अधिक कार्मिक वाले कार्यालय होंगे। तीनों श्रेणियों में उत्कृष्ट सफाई वाले कार्यालयों को सम्मानित करेंगे। यही कार्य उपखंड स्तर पर भी उपखंड अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

जिले को करें प्लास्टिक मुक्त :कलक्टर

कलक्टर ने जिले को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में कदम उठाते हुए कहा की अब कोई भी सरकारी कार्यालय में नाश्ता-चाय हेतु प्लास्टिक का उपयोग न करें। अतिथि के स्वागत के दौरान बूके से बेहतर है कि तुलसी का पौधा दें। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया की जिले में हुई स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के बाद राज्यभर में सराहना हो रही है और राजसमंद को एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है, यह निरंतर रहे इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।

कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लेवल वन से थ्री तक पेंडिंग प्रकरणों की विभागवार चर्चा करते हुए समय से निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत देने, लंबित ई फ़ाइल को निस्तारित करने एवं सभी कार्य ई फ़ाइल पर ही करने, बजट घोषणाओं के लंबित कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर हुई चर्चा:

कलक्टर ने बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश दिए। एडीएम नरेश बुनकर ने विभागवार की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की। शिक्षा विभाग ने बताया कि रिहर्सल का दौर 13 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगा, अंतिम रिहर्सल 25 जनवरी को होगी। कलक्टर ने ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइनिंग, मंच, साउंड, संचालन, झांकियों सहित सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारी से तैयारी को लेकर पूछा । कलक्टर ने कार्यक्रम में सभी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने तथा सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Similar News