सर्व हिन्दू समाज द्वारा आमेट उपखंड़ अधिकारी को सोपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-01-08 12:24 GMT

राजसमंद //जिले के आमेट में सुनारी माता मंदिर के पास स्थित नगर पालिका के भवन में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि के एका एक पशुधन को जघन्य तरिके से वध कर दिया है जिससे सर्व हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। आमेट क्षेत्र में आये दिन ऐसी घटना आम हो गयी हैं तथा इस तरिके से पशुधन व गायों को बार बार नुकसान पहुंचाया जा रहा है तथा हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचायी जा रही है। जिससे क्षेत्र में अशांति व भय का माहौल व्याप्त है। अगर इस वा अकुत नहीं लगाया जाता है तो इस तरह की घटनाओं से हिन्दू समाज का आकोश बढ़ कर आन्दोलन का रूप ले सकता है। हिन्दू समाज प्रशासन के इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये तत्काल प्रनाय से कार्यवाही करने की मांग करती है एवं इसमें लिप्त व्यक्तियी को तुरना प्रभाप से गिरफ्तार कर उस पर कटीर से कठोर कानूनी कार्यवाही एवं अंकुश लगाने की मांग करते है। वर्तमान में आमेट क्षेत्र बल रहे अवैध एवं बिना लाइंसेस के चल रही मिट की दुकानों तुरन्त प्रभाव से बन्द करवाने एवं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से करते हैं। पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को लेकर हिन्दू समाज आमेट द्वारा प्रशासन को बार बार ज्ञापन दिये जा रहे है लेकिन इस तरह की घटनाएँ बार बार हो रही है।इस अवसर पर गो उप चैयरमेन मुकेश हरियाल, एडवोकेट प्रदीप सिंह राठौड़, गौ पार्षद रमेश सेठ , संदीप प्रजापत, नारायण सिंह, प्रहलाद सिंह चुंडावत, प्रमोद लक्षकार , पिन्टु तेली ,भैरू लाल खटीक ,रतन सिंह , गणेश भोई , शंकर सिंह, आदी उपस्थित थे।

Similar News