वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर जिलेभर में होंगे कार्यक्रम, कलक्टर अरुण कुमार के निर्देशन में तैयारियां पूरी
राजसमंद। माँ भारती को समर्पित देशभक्ति एवं आध्यात्मिकता के भाव से परिपूर्ण राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में स्मरणोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में द्वितीय चरण का आयोजन 19 से 26 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है, जिसका ध्येय वाक्य “स्वतंत्रता का मंत्र–वंदे मातरम्” एवं “समृद्धि का मंत्र–आत्मनिर्भर भारत” निर्धारित किया गया है। इस चरण के अंतर्गत जिले में 23 से 26 जनवरी 2026 तक जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कार्यक्रमों के प्रभावी एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु विभागवार दायित्व निर्धारित किए गए तथा समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि जिले के प्रत्येक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम जनभागीदारी हो तथा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के प्रति सम्मान, देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता की भावना सशक्त रूप से प्रसारित हो। साथ ही स्वच्छता, सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए।
23 से 26 तक होंगे ये कार्यक्रम:
23 जनवरी को जिले के समस्त विद्यालयों में पीटीएम बैठकों के दौरान वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया जाएगा। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण के साथ देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे।
24 जनवरी को राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में चित्रकला, रंगोली, भाषण, नुक्कड़ नाटक, निबंध, प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 24 जनवरी को ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों, ऐतिहासिक स्मारकों एवं चौराहों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। 25-26 जनवरी को सूचना केंद्र में प्रदर्शनी आयोजित होगी।
वहीं 25 जनवरी को आर.के. राजकीय चिकित्सालय, राजसमन्द में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को श्री बालकृष्ण विद्या भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में वंदे मातरम् थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन सायं 6 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर 25-26 जनवरी को सभी राजकीय कार्यालयों एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर विशेष लाइटिंग एवं सजावट की जाएगी।
गणतंत्र दिवस के दिन छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रातः 8.15 बजे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्य समारोह में पुलिस बैण्ड द्वारा वंदे मातरम् एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित बैण्ड वादन प्रस्तुत किया जाएगा। स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा तथा वंदे मातरम् एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जाएगा।
