राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के 50 बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित

By :  vijay
Update: 2025-07-09 14:12 GMT
  • whatsapp icon

राजसमन्द। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र राजसमन्द-175 के समस्त बीएलओ का 50 के बैच में प्रशिक्षण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बृजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

बीएलओ को आगामी दिनों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जाने वाले स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान मतदाता सूची से संबंधित सभी प्रकार के फॉर्म जैसे फॉर्म 6 - नाम जोड़ने के लिए, फॉर्म 6क - प्रवासी भारतीयों के लिए, फॉर्म 7 - मृतक अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के लिए, फॉर्म 8 - किसी भी प्रकार के संशोधन, एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण, डुप्लीकेट ईपिक कार्ड जारी करने तथा दिव्यांगता अपडेट करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में बीएलओ के कर्तव्यों को समझाने के लिए रोल प्ले के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। तीसरे एवं अंतिम सत्र में बीएलओ ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें यह बताया गया कि मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं को कैसे अपडेट करें, चेकलिस्ट में दर्ज फॉर्मों का सत्यापन कैसे करें और समस्त फॉर्म कैसे भरें। इस प्रकार बीएलओ साहिबान के प्रथम बैच का प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। इस दौरान मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी नारायण पालीवाल एवं रमेश चंद्र राणा द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

-------------------------

Tags:    

Similar News