संपूर्णता अभियान के तहत एसएचजी और प्रगतिशील किसानों का प्रशिक्षण आयोजित

राजसमंद,। "आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम" अन्तर्गत ब्लॉक भीम में संचालित सम्पूर्णता अभियान के तहत सोमवार को महाराणा प्रताप सभागार, जिला परिषद राजसमंद में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं एवं प्रगतिशील किसानों की क्षमता संवर्धन पर केंद्रित विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।
सीपीओ संजय शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का उद्घाटन प्रातः 10 बजे हुआ, जिसमें पहले सत्र में प्रतिभागियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात चायकाल के बाद आयोजित सत्र में बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा वितीय समावेशन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग, पैकेजिंग तथा ब्रांडिंग से जुड़ी उपयोगी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा साझा की गई। साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के प्रभावी उपयोग एवं डिजिटल विपणन के अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं किसानों ने कार्यक्रम को अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक संदेशों और सहभागियों के अनुभव साझा करने के साथ हुआ।