हर घर तिरंगा अभियान: भव्य तिरंगा रैली से गूंजा देश-भक्ति का स्वर

By :  vijay
Update: 2025-08-12 12:16 GMT
हर घर तिरंगा अभियान: भव्य तिरंगा रैली से गूंजा देश-भक्ति का स्वर
  • whatsapp icon

 

राजसमंद, । जिला कलक्टर  अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा एवं वाहन रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर हुआ। इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना, राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना एवं सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

तिरंगा यात्रा की शुरुआत जिला कलेक्ट्रेट परिसर से हुई, जहाँ उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा थाम कर देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ रैली का शुभारंभ किया। श्री एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ श्री बृजमोहन बैरवा, नगर परिषद अध्यक्ष, विभिन्न विभागों के अधिकारी, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड दल, विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

यात्रा 100 फीट रोड, सिविल लाइंस होते हुए गांधी सेवा सदन पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जोशीले नारे लगाए। गांधी सेवा सदन परिसर में देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। वहीं, बाल विवाह जैसी कुप्रथा की रोकथाम के लिए सभी ने शपथ ली कि वे न केवल स्वयं इस सामाजिक बुराई से दूर रहेंगे, बल्कि समाज को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री हसीजा ने कहा कि आजादी का पर्व केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह अवसर है देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विरासत को याद करने का। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमें यह संदेश देता है कि तिरंगा केवल मात्र एक ध्वज नहीं, बल्कि यह हमारी पहचान, हमारी गरिमा और हमारे राष्ट्रीय गर्व का प्रतीक है।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ध्वज के सही उपयोग एवं संहिता की जानकारी दी गई और सभी से आग्रह किया गया कि अपने-अपने घरों, संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। इस आयोजन से न केवल राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना मजबूत हुई, बल्कि समाज में एकजुटता और जागरूकता का भी सशक्त संदेश पहुंचा।

Tags:    

Similar News