बेकाबू ट्रेलर चाय की दुकान में जा घुसा, एक व्यक्ति घायल; सीसीटीवी में दिखा भयावह मंजर
राजसमंद राहुल आचार्य । राजसमंद जिले के केलवा कस्बे में बुधवार देर शाम एक बेकाबू ट्रेलर चाय की दुकान में घुस गया। यह हादसा इतना भयावह था कि दुकान के पास खड़े राहगीरों को जान बचाकर भागना पड़ा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह दुर्घटना केलवा थाना के पास हॉस्पिटल रोड पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर हाईवे पर लगी बेरिकेडिंग को तोड़ता हुआ सर्विस रोड पार करके सीधे एक चाय की दुकान में घुस गया। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय दुकान और उसके आसपास खड़े स्कूली विद्यार्थी और स्थानीय लोग तुरंत वहां से भागने में सफल रहे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ट्रेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य करवाया।
बेतरतीब बेरिकेडिंग पर आरोप:
स्थानीय लोगों ने हाईवे पर बेतरतीब ढंग से लगाई गई बैरिकेडिंग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बैरिकेडिंग सही तरीके से न होने के कारण इस तरह के भारी वाहन अनियंत्रित होकर सर्विस रोड या आबादी क्षेत्र में घुस जाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाईवे पर उचित सुरक्षा व्यवस्था और बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने की मांग की है।