उपाध्याय को मिला अक्षय कीर्ति व्यास लोकजन धरोहर संरक्षण सम्मान
राजसमंद ( राव दिलीप सिंह परिहार)राजस्थान साहित्य अकादमी लोकजन सेवा संस्थान एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वाधीन भारत को मेवाड़ जेसी गौरवशाली रियासत समर्पित कर अखंड राष्ट्र का स्वप्न साकार करने वाले महाराज भोपाल सिंह जी की 141 जयंती पर पांच दिवसीय आयोजित पुष्पांजलि और सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रो. कर्नल एस एस सांरगदेवोत, कुलाधिपति जनार्दन राय विश्वविद्यालय, डॉ उमा शंकर जी शर्मा पूर्व उपकुलपति ,महाराणा प्रताप कृषि विश्व विद्यालय ,उदयपुर, जगदीश राज श्रीमाली पूर्व राज्य मंत्री, डॉ देव कोठारी वरिष्ठ इतिहासकार ने नारायण लाल उपाध्याय द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह और सम्मानिका देकर सम्मानित किया गया । उपाध्याय वर्तमान में संस्थापक, महामंत्री महाराणा प्रताप विजय स्मारक संस्थान दिवेर(मैराथन ऑफ मेवाड़), अध्यक्ष महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति मदारिया, मार्गदर्शक, महाबलिदानी पन्नाधाय स्मारक समिति कमेरी, अध्यक्ष संदीपनी गुरुकुलम न्यास, रघुनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आमेट जिला संघचालक पद पर रहकर राष्ट्र, संस्कृति और धरोहर संरक्षण के लिए कार्य कर रहे है ।