राजसमंद में छाछ विक्रेता की मौत पर हंगामा, पोस्टमार्टम रोका, पुलिस जांच में जुटी
राजसमंद। नाथद्वारा थाना क्षेत्र के नमाना पंचायत अंतर्गत कुमारिया का खेड़ा निवासी नाथूदास वैष्णव (48) पुत्र शंकरदास की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छाछ बेचने वाले नाथूदास ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी पर शव को आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने ब्लैकमेलिंग के दबाव में मौत की बात उठाते हुए पोस्टमार्टम रुकवा दिया। इस दौरान गोपालदास, कैलाशदास, सुरेशदास, गोविंदसिंह, कैलाश कुमावत, मुकेश कुमावत और रघुवीरसिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों की आपत्ति के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, तब मामला शांत हुआ। वहीं सूत्रों के अनुसार, मृतक ने आत्महत्या से पहले घर की दीवारों और जमीन पर सिंदूर से कुछ लिख छोड़ा था, जिसे पुलिस ने जांच में लिया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन पड़ताल कर रही है।