गाँव-गाँव सांसद खेल महोत्सव-2025 का आगाज

Update: 2025-11-03 12:13 GMT

राजसमंद,। सांसद खेल महोत्सव राजसमंद–2025 के अंतर्गत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज सोमवार को हो गया। सांसद  महिमा कुमारी मेवाड़ शुभारंभ करने के लिए एक ही दिन में जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। गाँव-गाँव खेल को लेकर उत्साह ऐसा दिखा कि सितोलिया, रस्साकस्सी, खो-खो, वॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी, फुटबॉल और हॉकी जैसी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं उमड़ पड़े।

सांसद  मेवाड़ ने विभिन्न कार्यक्रमों में संबोधित करते हुए कहा कि जन मानस में खेल की संस्कृति विकसित हो, फिट इंडिया का नारा चरितार्थ हो उसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। हाल ही में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता है जो हमारे लिए गर्व की बात है। बच्चों के जीवन में खेल कूद बहत जरूरी है, पाठ्य पुस्तकों के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा का अपना महत्व है। जब आप खेलेंगे, तो आप मजबूत होंगे। उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को खेल-कूद में भाग लेने और बड़ों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रमों में सांसद खेल महोत्सव के संयोजक महेंद्र सिंह खरंडिया, जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक एवं माध्यमिक) सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

यह है विस्तृत कार्यक्रम:

उल्लेखनीय है कि जिले में सांसद खेल महोत्सव के तहत कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम स्तर पर प्रतियोगिताएं 3 से 5 नवम्बर 2025 तक आयोजित होंगी, इसके पश्चात ब्लॉक स्तर पर 10 से 12 नवम्बर 2025 तक खेलकूद कार्यक्रम होंगे। महोत्सव का अंतिम चरण संसदीय क्षेत्र स्तर पर 22 से 25 दिसम्बर 2025 तक संपन्न होगा। इन सभी चरणों का उद्देश्य ग्राम से लेकर संसदीय क्षेत्र तक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और खेल भावना को सशक्त बनाना है।

सांसद ने किया शुभारंभ:

कार्यक्रमों की शुरुआत नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से हुई, जहां श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलवाड़ा में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लांबोडी में तथा दोपहर 2 बजे भीम विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुंआथल में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुए। अंत में सायं 5 बजे राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में वॉलीबॉल खेल मैदान, राजसमंद में आयोजित समारोह में सांसद ने भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल भावना, परिश्रम और टीमवर्क ही सफलता की कुंजी हैं। इन आयोजनों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, विद्यालय परिवार, खेलप्रेमी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Similar News