कुरज में बजरी माफिया के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का आक्रोश

Update: 2025-10-29 17:36 GMT

राजसमंद । कुरज गांव में बजरी माफिया के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बजरी माफिया बनास नदी की सुंदरता और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

ग्रामीण गोविंद जाट और एजाज मोहम्मद ने बताया कि बजरी माफिया आए दिन अवैध खनन कर ट्रैक्टरों के माध्यम से बजरी की ढुलाई कर रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व में भी जिला प्रशासन और कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर अवगत कराया था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

मंगलवार को ग्रामीणों ने बनास नदी से बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़कर कुरज चौकी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में लिया।

ग्रामीणों ने बढ़ते अवैध खनन को लेकर बड़े मंदिर परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया, जिसमें आमजन ने एकजुट होकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि अवैध खनन पर रोक नहीं लगी, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों ने थाना अधिकारी और चौकी प्रभारी को भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है ताकि क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा और बनास नदी की सुंदरता को संरक्षित रखा जा सके।

Tags:    

Similar News