खमनोर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, भावी एवं नव मतदाताओं ने ली मतदाता शपथ
राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा के निर्देशानुसार जिलेभर में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय खमनोर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में स्वीप कॉर्डिनेटर हरिओम सिंह चुंडावत ने वीएचए एवं केवाईसी ऐप्स की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई तथा मतदान की महत्ता बताई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की असली शक्ति जागरूक मतदाता में निहित है।
महेंद्र सिंह झाला ने नव मतदाताओं को चुनाव में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया। रामप्रकाश शर्मा ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से ईएलसी कॉलेज के विद्यार्थियों को चुनाव संबंधी जानकारी दी, वहीं श्री ललित कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार खमनोर नाहर ने विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलवाई और आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक बिना किसी भय, प्रलोभन और दबाव के मतदान में भाग ले। उन्होंने युवाओं से अपने परिवार एवं समाज को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर नाथद्वारा महाविद्यालय के प्रो. नरेन्द्र कुमावत, प्राचार्य डॉ. चक्रपाणि उपाध्याय, नोडल प्राचार्य डॉ. नीरा तलेसरा, डॉ. मांगीलाल महावार, डॉ. रोशन सिंह, डॉ. रेनु श्रीमाली, डॉ. अंजुम शेख, डॉ. अजय मोची, लखन सिंह सहित कैंपस एंबेसडर राहुल वैरागी, कंचन सैन एवं अन्य शिक्षक-विद्यार्थी उपस्थित रहे।
