जल संसाधन मंत्री रावत के हाथों मिलेगी सौगातें

Update: 2025-06-24 06:54 GMT

राजसमंद । प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री  सुरेश रावत एवं विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी दिनांक 25 जून, बुधवार को राजसमंद जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे दोपहर 1 बजे धोइंदा में कुमावत समाज भवन के पास स्थित धोइंदा तलाई के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत वे कमला नेहरू हॉस्पिटल के बाहर बनाए गए कन्या सुरक्षा सर्किल का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात  रावत ग्राम पंचायत घाटी पहुंचकर वहां नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3 बजे वे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस एवं आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित संयुक्त गोष्ठी में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सायं 4:30 बजे अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tags:    

Similar News