सांख्यिकी दिवस के अवसर पर कार्यशाला का होगा आयोजन

By :  vijay
Update: 2025-06-27 12:12 GMT
  • whatsapp icon

राजसमंद। राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारतीय सांख्यिकी के जनक एवं प्रख्यात सांख्यिकीविद् प्रो. पी.सी. महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में 29 जून 2025 को 19वां सांख्यिकी दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, राजसमंद द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उप निदेशक  बिन्दु चौधरी ने बताया कि कार्यशाला में विभाग के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष सांख्यिकी दिवस का थीम "राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष" निर्धारित किया गया है। कार्यशाला में सांख्यिकीविद् विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुतीकरण देंगे। साथ ही विभागीय प्रकाशनों का अनावरण भी विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News