राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की संशोधित तिथियां जारी

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमित एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथियों में संशोधन किया है। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन 24 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और 30 अगस्त तक शुल्क बैंक में जमा कराया जा सकेगा, जबकि चालान व आवेदन 6 सितम्बर तक नोडल केन्द्र पर जमा कराए जा सकेंगे।
एक अतिरिक्त शुल्क के साथ आवेदन की शुरुआत 25 अगस्त से होगी और यह प्रक्रिया 10 सितम्बर तक चलेगी। इस श्रेणी में शुल्क की अंतिम जमा तिथि 15 सितम्बर और नोडल केन्द्र पर जमा की अंतिम तिथि 18 सितम्बर तय की गई है।

स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए असाधारण शुल्क के साथ आवेदन 11 सितम्बर से शुरू होंगे और 25 सितम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे। बैंक में शुल्क 4 अक्टूबर तक जमा कराया जा सकेगा, जबकि चालान व आवेदन सीधे बोर्ड कार्यालय में जमा कराने होंगे।
बोर्ड ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।