सिरोही-उदयपुर फोरलेन पर चट्टानें गिरने से हादसे का खतरा बढ़ा,वाहन चालक परेशान

By :  vijay
Update: 2025-06-30 11:54 GMT
सिरोही-उदयपुर फोरलेन पर चट्टानें गिरने से हादसे का खतरा बढ़ा,वाहन चालक परेशान
  • whatsapp icon

सिरोही जिले में धीमी गति से ही सही सोमवार को भी बारिश हो रही है। बीते कई दिनों से हो रही बारिश से अब वातावरण में गर्मी और उमस की तपन कम होने लगी है। उधर, बारिश का दौर शुरू होते ही पिंडवाड़ा-उदयपुर फोरलेन पर विभिन्न स्थानों पर सड़क पर चट्टानें एवं पत्थर गिरने लगे हैं। इससे यहां हमेशा जानमाल के हादसों का अंदेशा बना रहता है। इस फोरलेन के निर्माण के बाद से लगातार यहां बारिश के दौरान हर साल यह समस्या होती है। लेकिन, जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है। ऐसे में वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही हमेशा जानमाल के हादसों का अंदेशा बना रहता है।

बीते 24 घंटों में जिले में आबूरोड में 8 मिमी, माउंटआबू में 10 मिमी, रेवदर में 2 मिमी, सिरोही में 3 मिमी, पिंडवाड़ा में 19 मिमी, शिवगंज में 7 मिमी एवं देलदर 15 मिमी बारिश हुई है। सोमवार को भी दिन में रुकरुककर धीमी बारिश होती रही। हालांकि, इस दौरान आबूरोड में तो काफी देर बारिश थमी रही तथा मौसम साफ रहा।


उधर, बारिश से पिंडवाड़ा-उदयपुर फोरलेन पर विभिन्न स्थानों पर चट्टानों से पत्थर एवं मलबा रोड पर गिरना शुरू हो गया है। घरट गांव के समीप चट्टानों से पत्थर एवं मलबा रोड पर आने से बार बार यातयात बाधित हो रहा है। इसके साथ ही हमेशा हादसों का अंदेशा बना रहता है। रविवार एवं सोमवार को कई बार वाहन चालक खुद पत्थर एवं मलबा हटकर यहां से गुजरे। यहां यह समस्या कोई नई बात नहीं है। हर साल मामूली बारिश होते ही इस प्रकार से मार्ग बाधित होना शुरू हो जाता है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। सब कुछ भलीभांति पता होने के बाद भी वे इस ओर बेपरवाह बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News