उधारी के पैसे लौटाने से इनकार पर टोंक में दुकानदार की मौत, भीलवाड़ा में भी बढ़ रहा‘उधारी पर धमकी का चलन

Update: 2025-10-09 05:53 GMT


भीलवाड़ा/टोंक (हलचल)।

टोंक जिले के दूनी कस्बे में उधार दिए पैसे वापस न मिलने और तनाव के चलते एक दुकानदार की मौत हो गई। मृतक त्रिलोक लोहार ने करीब 35 लाख रुपए उधार दिए थे, लेकिन पैसे लौटाने से इनकार करने वालों ने उन्हें मानसिक दबाव में डाल दिया।

रविवार को खेत पर बेहोश मिले त्रिलोक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल तिराहा जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।


पुलिस ने आरोपी सूर्यप्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया है, जिसने 5 लाख रुपए देने की पेशकश की, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए।

देवली SDM रूबी अंसार और DSP रामसिंह ने मौके पर पहुंचकर सुलह का प्रयास किया और देर रात समझौते के बाद जाम खोला गया।

⚠️ भीलवाड़ा में भी उधारी का भरोसा टूटा, धमकी देकर बच रहे लोग

भीलवाड़ा शहर में भी उधार लेकर लौटाने से मना करने और उल्टा पुलिस कार्रवाई की धमकी देने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।

कई कारोबारी और परिवारजन भरोसे में आकर रुपये उधार देते हैं, लेकिन अब दोस्त और रिश्तेदार तक पैसे लौटाने से इनकार कर रहे हैं।

कुछ ब्याज कारोबारियों ने अब उधार न देने की कसम खा ली है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि “अब भरोसे पर उधार देना खुद के लिए खतरा बन गया है। रुपए मांगो तो धमकी मिलती है, और शिकायत करो तो झूठे केस का डर दिखाया जाता है।”

इस प्रवृत्ति ने शहर में भरोसे और रिश्तों दोनों को कमजोर कर दिया है।


Similar News