मकर संक्रांति पर्व पर होगी संगीत में श्री सत्यनारायण व्रत कथा

Update: 2025-01-09 03:06 GMT
मकर संक्रांति पर्व पर होगी संगीत में श्री सत्यनारायण व्रत कथा
  • whatsapp icon


चित्तौड़गढ़ :-  धर्म दान का महान पर्व मकर संक्रांति के पावन पर्व पर एवं श्री सत्यनारायण भगवान के प्रकट उत्सव पर सेंती स्थित श्री चमत्कारी सांवरिया सेठ मंदिर पर संगीतमय श्री सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन होगा कथा व्यास भागवताचार्य पंडित जनार्दन मौड़ द्वारा के मुख से संगीतमय श्री सत्यनारायण व्रत कथा का वाचन करेंगे मंदिर मंडल के अध्यक्ष एस. के.मौड़ व आशीष उपाध्याय ने बताया कि पुजारी कपिल शर्मा ,सांवरिया शर्मा द्वारा श्री सांवलिया सेठ का सुंदर श्रृंगार किया जाएगा एवं कथा का महत्व बताया जाएगा भावगवान सत्यनारायण भगवान का भव्य दरबार सजाया जाएगा कथा का समय दोपहर 12:15 बजे से रहेगा कथा के पश्चात 108 बाती से महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा I 

Tags:    

Similar News