उदयपुर से असावरा तक वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू होने की संभावना, तैयारी तेज — पहला प्रमुख स्टेशन होगा चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़
उदयपुर से असावरा तक वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की दिशा में रेलवे ने काम तेज कर दिया है। योजना के अनुसार ट्रेन की शुरुआत उदयपुर से होगी और आगे इसका पहला प्रमुख स्टॉप चित्तौड़गढ़ बनेगा। अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही इस ट्रेन को शुरू करने की तैयारी चल रही है।चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी ने बताया कि उदयपुर से डूंगरपुर होते हुए अहमदाबाद तक वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। उनके अनुसार वंदे भारत को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है।जोशी ने यह भी कहा कि अहमदाबाद कालूपुर स्टेशन के विश्वस्तरीय पुनर्विकास से पहले ही वंदे भारत सेवा शुरू कर दी जाए, इसके लिए प्रयास किए गए हैं और रेलवे से सकारात्मक संकेत मिले हैं। ट्रेन जल्द ही ट्रैक पर उतर सकती है।