अविनाश गहलोत ने अपात्र लोगों से पेंशन छोड़ने की अपील: 48 हजार से ज्यादा सालाना आय वालों को बुजुर्ग-विधवा पेंशन छोड़नी होगी,नहीं तो सरकार ब्याज सहित वसूलेगी

Update: 2025-07-14 17:31 GMT
48 हजार से ज्यादा सालाना आय वालों को बुजुर्ग-विधवा पेंशन छोड़नी होगी,नहीं तो सरकार  ब्याज सहित  वसूलेगी
  • whatsapp icon

प्रदेश में सात तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वालों से सरकार ने आगे बढ़कर गिव अप करने की अपील जारी की है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने अपात्र लोगों से पेंशन छोड़ने की अपील जारी की है। तय आय सीमा और आयु सीमा की पात्रता पूरी नहीं करने वालों को पेंशन गिव अप करने को कहा गया है।

मंत्री ने अपनी अपील में कहा कि पेंशन त्याग (पेंशन गिव अप) काे लेकर सरकार अभियान चलाने जा रही है। जिनकी सालाना पारिवारिक आय 48 से ज्यादा है, वे बुजुर्ग, एकल नारी पेंशन योजना के पात्र नहीं हैं। 60 हजार से ज्यादा सालाना आय वाले विशेष योग्यजन पेंशन के पात्र नहीं है। जिनकी आय 48 हजार से ज्यादा हैं, वे बुजुर्ग और एकल नारी पेंशन गिव अप करें। 60 हजार से ज्यादा सालाना आय वाले विशेष योग्यजन पेंशन आगे बढ़कर छोड़ें। इसके अलावा जिनकी उम्र कम होने के बावजूद बुजुर्ग पेंशन ले रहे हैं, वे भी इसे गिव अप करें।

अभियान बाद पेंशन उठाने वाले अपात्र लोगों से ब्याज सहित होगी वसूली

मंत्री अविनाश गहलोत ने अपनी अपील में कहा है कि अभियान के दौरान जो अपात्र लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं छोड़ेंगे उनके खिलाफ आगे कार्रवाई होगी। उनसे ब्याज सहित पेंशन की वसूली होगी। अभियान के दौरान गिव अप करने वालों के खिलाफ एक्शन नहीं होगा।

Tags:    

Similar News