विप्लव कुमार को मिला युवा गौरव अलंकरण

Update: 2024-10-07 09:44 GMT

उदयपुर। शहर के युवा उद्यमी एवं लेखक, बिज़नेस सर्कल इण्डिया के चार्टर अध्यक्ष विप्लव कुमार जैन को युवा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया । बिजनेस सर्कल इण्डिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि विप्लव कुमार जैन ने अपने जीवन में कम उम्र में नित नए नए आयामों को प्राप्त किया है । उपाध्यक्ष सुदर्शन देव सिंह कारोही ने बताया कि कुशल व्यवसायी होने के साथ सामाजिक सरोकार जैसे रक्तदान शिविर, फलदायी वृक्षारोपण, निराश्रितों को भोजन, कपड़े, शिक्षा के लिए किट वितरित करना आदि कार्य तन मन धन से विप्लव द्वारा समय समय पर किए जाते है

। कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल में विप्लव ने अगम्य मीडिया ई-मित्र सेवा केन्द्र के माध्यम से लगभग 1500 लोगों को मुफ्त ट्रेन का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाया था, उसके लिए इण्डियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इण्डियन एक्सिलेंसी अवार्ड से नवाजा था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन थे, जैन ने कहा कि ये सभी के लिए गौरव की बात है कि ऐसे युवा व्यक्तित्व सामाजिक सरोकार के कार्यों में आगे रहकर अपना तन मन धन समर्पित कर रहे है । इस अवसर पर बीसीआई के यशवर्धन राणावत, चिरायु जोशी, राम रतन डाड, मनीष मेनारिया, सुनीता सिंघवी मनीष जोशी, रतन सिंह सोलंकी, जीवन सिंह सोलंकी, विवेक बोर्दिया, नितिन दशोरा, देवेन्द्र सिंह करीर, एकार्थ पुरोहित, जैमिक पंचाल सहित कई सदस्यगण मौजूद थे ।

Similar News