सामाजिक, समरसता व सद्भावना से ही समाज का विकास संभव : फत्तावत

By :  vijay
Update: 2024-10-21 11:04 GMT

  उदयपुर । सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह दीपोत्सव 2024 का रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन 100 रोड स्थित सॉलिटेयर गार्डन में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने की तथा मुख्य अतिथि समाज सेवी दिनेश कावडिय़ा, डीवाएसएपी राजेंद्र जैन, शिक्षाविद महेन्द्र सोजतिया, जीतो एपेक्स सचिव महावीर चपलोत थे।

इस अवसर फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि सामाजिक समरसता से ही समाज का विकास संभव है। समाज के प्रत्येक परिवार को स्वाभिमान व समानता के साथ जीवन जीने की महत्वपूर्ण सम्पोषण योजना की विस्तार से जानकारी दी। जेजेसी के रजत जयंती वर्ष की योजना बताते हुए लक्ष्य निर्धारित किया कि समाज का कोई व्यक्ति या परिवार अभावों में न रहे यह हमारी सबकी जिम्मेदारी है। इस ओर सामाजिक अंकेक्षण कर हमें ऐसे परिवारों को चिन्हीत करना होगा।

महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा नीता छाजेड़ ने बताया कि जेजेसी परिवार के सदस्यों ने कपल डांस, माता जी महालक्ष्मी की आरती, करवा चौथ पर डांस द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति, शिव ताण्डव आदि आयोजन प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

जेजेसी महामंत्री नितिन लोढ़ा ने बताया कि चातुर्मास काल में तपस्या करने वाले जेजेसी परिवार के सदस्यों तथा राखी रील प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। शब्दों द्वारा स्वागत जेजेसी अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा द्वारा किया गया। आभार कार्यकारी अध्यक्ष अरूण मेहता द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सोनिका मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक श्याम नागौरी, विमल कटारिया, सुशील गाँधी, नरेश पामेचा, सुरेश बाबेल, टीना तलेसरा, अंकुश सुराणा, पिंकी चित्तौड़ा, अर्चना कोठरी, राजेश भाणावत, सोनाली जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर श्री महावीर युवा मंच संस्थान के समन्वयक चन्द्रप्रकाश चोरडिया, अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, भारतीय जैन संघटना के महामंत्री भूपेन्द्र गजावत, महिला विंग अध्यक्षा मीना कावडिय़ा, ऋतु मारू, प्रिया झगडावत आदि प्रमुख जन मौजूद रहे।

Similar News