धन्वंतरि सप्ताह का आगाज आज से

By :  vijay
Update: 2024-10-21 13:45 GMT

उदयपुर,  । राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में 22 से 29 अक्टूबर तक आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। औषधालय प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस सप्ताह के तहत 22 अक्टूबर को आयुर्वेद पर रोगी जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को आयुर्वेद के लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी। 23 अक्टूबर को कर्मचारियों के कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन एवं स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद को बढ़ावा देने पर विशेष सत्र का आयोजन, 24 को महिला स्वास्थ्य पर आधारित जागरूकता एवं परामर्श कार्यक्रम, 25 को आयुर्वेद में प्रकृति परिक्षण पर आधारित कार्यक्रम, 26 को फतहसागर पर आयुर्वेद जागरूकता प्रदर्शनी, 27 अक्टूबर को तेरापंथ भवन में धन्वंतरि महोत्सव का आयोजन, 28 अक्टूबर को निःशुल्क छात्र स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और वैश्विक जागरूकता के लिए सपोर्ट आयुर्वेद आधारित सेल्फी अभियान भी चलाया जाएगा। 29 अक्टूबर को धन्वंतरि सप्ताह का समापन होगा।

Similar News