जिला प्रशासन ने पूर्ण की तैयारियां

By :  vijay
Update: 2024-10-21 13:43 GMT


उदयपुर,  । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (उच्च माध्यमिक स्तर) मंगलवार से प्रारंभ होगी। उदयपुर में परीक्षा के सुचारू आयोजन को लेकर जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा समन्वयक श्री दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में उक्त परीक्षा 22, 23 व 24 अक्टूबर को प्रतिदिन दो-दो चरणों में होगी। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक तथा द्वितीय अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। इसके लिए कुल 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक चरण में 28 हजार 272 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस प्रकार 3 दिन के दौरान कुल 6 चरणों में 1 लाख 69 हजार 632 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। श्री राठौड़ ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

Similar News