चौधरी को पीएचडी की उपाधि

By :  vijay
Update: 2024-10-21 13:45 GMT

 

उदयपुर,  । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर ने बाड़मेर निवासी नारायण लाल चौधरी पुत्र श्री चुतरा राम चौधरी को प्राणी शास्त्र विषय में विद्यावाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की। वर्तमान में आदर्श महाविद्यालय जोधपुर में सहायक प्रोफेसर (असिस्टेंट प्रोफेसर) के पद पर कार्यरत डॉ. नारायण लाल चौधरी ने “आबू पर्वत वन्यजीव अभयारण्य सिरोही में विभिन्न ऊँचाइयों पर पक्षियों की विविधता एवं प्रचुरता का अध्ययन’’ विषय पर अपना शोधकार्य प्राणी शास्त्र विभाग के आचार्य डॉ. नदीम चिश्ती के निर्देशन में सम्पन्न किया। डॉ. चौधरी ने अध्ययन काल के दौरान माउंट आबू वन्यजीव अभयारण में कुल 201 पक्षियों की प्रजातियां का अवलोकन किया। डॉ चौधरी ने 33 नई पक्षियों की जातीय रिपोर्ट की जो पहले किसी शोधकर्ता ने नहीं की थी।

Similar News