होमगार्ड स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

By :  vijay
Update: 2024-12-05 11:30 GMT

 

उदयपुर । गृह रक्षा स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। स्थापना दिवस को लेकर गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में गुरूवार को बेड़वास स्थित अमेरिकन हॉस्पीटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ।

कमाण्डेन्ट प्रणय जसोरिया के निर्देशन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में केन्द्र के प्लाटून कमाण्डर मंगला राम, स्वयंसेवक नरेन्द्र, मनीष, महेश, ओमप्रकाश, रामसिंह, प्रवीण, मुकेश, सवाराम, संजय सिंह, सुश्री धापु व अन्य जवानो ने रक्तदान किया। गृह रक्षा स्थापना दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित होगा।

Similar News