सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जागरूकता रैली

By :  vijay
Update: 2024-12-06 18:17 GMT

उदयपुर,। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के एनसीसी की तीनों विंग आर्मी, नेवी एवं एयर फोर्स के कैडेट्स एवं पूर्व सैनिकों द्वारा शुक्रवार को सेना के प्रति सम्मान एवं पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों एवं परिजनों के कल्याणार्थ स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग देने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों व प्रबुद्धजनों ने स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग प्रदान किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल के.एस.भाटी (से.नि.) ने आमजन से आह्वान किया है कि इस पुनीत कार्य में उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग (दान) देकर सशस्त्र सेनाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता अभिव्यक्त कर सकते है। यह आर्थिक सहयोग (दान) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उदयपुर के नाम चैक अथवा डीडी या विभाग के क्यूआर कोड के माध्यम से भी कर सकते है। उन्होंने बताया कि शनिवार 7 दिसंबर को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

Similar News