बड़गांव महाविद्यालय में भौतिक व शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा

Update: 2024-12-07 11:50 GMT

उदयपुर । राजकीय महाविद्यालय बड़गांव उदयपुर में भौतिक एवं शैक्षिक सुविधाओं के विस्तार को लेकर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने जिला कलक्टर से दूरभाष पर चर्चा की।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंजना गौतम ने समाजसेवी डॉ. कविता जोशी के साथ विधायक फूल सिंह मीणा से मुलाकात कर महाविद्यालय में छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सुविधाओं के विकास, अस्थायी भवन के विस्तार एवं भूमि आवंटन का अनुरोध पत्र प्रस्तुत किया। विधायक मीणा ने महाविद्यालय की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने विद्यार्थी हित के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए तुरंत जिला कलेक्टर से समस्याओं के निराकरण के लिए फोन पर बात की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।

Similar News