जिला विकास प्रदर्शनी शुरू

By :  vijay
Update: 2024-12-14 14:10 GMT

उदयपुर, । राज्य सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना केंद्र परिसर में 3 दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी प्रारंभ हुई। इसमें राज्य सरकार की ओर से पिछले 1 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों, महत्वपूर्ण आयोजनों, उदयपुर जिले में महामहिम राष्ट्रपति महोदया, माननीय उप राष्ट्रपति, माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री आदि की उदयपुर यात्रा, उदयपुर जिले में हुए विकास कार्यों, विभागीय उपलब्धियों को छायाचित्रों तथा स्टैडीज के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा उदयपुर जिले के पंच गौरव को भी विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एंव आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

Similar News